सैंसई जगमोहन विज इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप के रेफरी कमीशन के चेयरमैन नियुक्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे कुछ कोच और रेफरी सैंसई जगमोहन विज को सुपर कॉम्बेट लीग द्वारा आयोजित की जा रही इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के रेफरी कमिशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह जानकारी देते हुए सुपर कांबेट लीग के मैनेजर सेनसाई शिव पांचाल, डायरेक्टर निशा रानी व टेक्निकल डायरैक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि ऋषिकुल विद्यापीठ, सोनीपत में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में कुल मिलाकर लगभग 650 कराटे खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।

Advertisements

अपने निष्पक्ष निर्णय के लिए जाने जाते सेंसांई जगमोहन विज इस से पहले भी टूरनामैंट डायरेक्टर, टूरनामेंट मैनेजर और तातामी मैनेजर के तोर पर साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप के साथ साथ प्रतिष्ठित बोस्टन ओपन, न्यू यॉर्क ओपन, रिपब्लिक कप (पटना, बिहार), आईमास एशियन ओपन कराटे चैंपियनशिप (जयपुर, राजस्थान), सीआईएससीई स्कूल्स नैशनल कराटे चैंपियनशिप (बैंगलोर, कर्नाटका), ओजीकेएफआई नेशनल कराटे चैंपियनशिप, ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप (मंसूरी, उत्तराखंड) और पंजाब, मध्य प्रदेश और बिहार राज्य की टीम के सिलेक्शन में महत्वपूर्ण योगदान दे चुके है।

लगभग साढे तीन लाख रुपए की इनामी राशि वाली इस इंडियन ओपन कराटे चैंपियनशिप के लिए जगमोहन विज के साथ-साथ कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रेफरी कमीशन के सदस्य मुटुम बंकिम सिंह (मणिपुर ), डब्लयु.के.एफ. जज विजय कुमार और प्रतियोगिता के.आर.सी. सचिव अमित गुप्ता (उत्तर प्रदेश), विशाल जायसवाल (दिल्ली), डा. जाकिर खान (नागपुर-महाराष्ट्र) मलतेश (सी आर पी एफ) हरीश सिराधना (हरियाना),पंकज कांबली, अभय कुमार अतुल (बिहार) को रेफरी कमीशन में मनोनीत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here