संत बाबा प्रेम जी मुराले वालों की याद में वार्षिक समागम 2 जून से

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। ब्रह्म ज्ञानी संत बाबा प्रेम सिंह मुराले वालों की याद में वार्षिक धार्मिक समागम तथा जोड़ मेला 2 व 3 तीन जून को मियानी में करवाया जा रहा है। इस संबंधी प्रोग्रामपत्र व पोस्टर जारी करते हुए मुख्य सेवादार पूर्व मंत्री चौधरी बलबीर सिंह मियानी ने बताया कि जी.जी.एस. खालसा स्कूल मियानी में होने वाले वार्षिक जोड़ मेले दौरान 2 जून को श्री अखंडपाठ साहिब जी की लड़ी के भोग उपरांत सजाए जाने वाले धार्मिक दीवान में प्रभ मिलने का चाओ ब्रह्म ज्ञान केंद्र मोगा से भाई दलबीर सिंह तरमाला व भाई सतनाम सिंह संगत को गुरुबाणी कीर्तन से निहाल करेंगे।

Advertisements

इसी दिन बच्चों के गुरुबाणी कंठ , दस्तारबंदी तथा कीर्तन मुकाबले करवाए जायेंगे। तीन जून को सजाए जाने वाले धार्मिक दीवान में श्री दरबार साहिब जी के हजूरी रागी भाई गुरदेव सिंह, भाई रविंदर सिंह, ज्ञानी अजीत सिंह, भाई चरण सिंह आलमगीर, भाई बचित्तर सिंह, भाई सरबजीत सिंह, बीबी हरजीत कौर, बख्शीश सिंह, संत सुलखन सिंह, कवी चैन सिंह संगतों को गुरुबाणी कीर्तन से निहाल करेंगे।

इस दौरान संत रौशन सिंह मस्कीन, संत तेजा सिंह, संत जगतार सिंह, संत हरचरण सिंह, संत मक्खन सिंह व संत हीरा सिंह खालसा संगत को गुरमति विचारों के साथ जोड़ेंगे। इस दौरान प्रिंसिपल कुलदीप राज, दविंदर सिंह, अमरीक सिंह, करन कुमार, हरीलोक सिंह, हरजिंदर कौर, जसविंदर कौर, परमिंदर कौर, गुरमीत कौर, सुखदीप कौर आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here