राजौरी: रोजा इफ्तार करने पहुंचे सैंकड़ो भाईयों ने दिया अमन और शांति का पैगाम

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। रमजान का पवित्र माह चल रहा है और ईद पर्व को चंद ही रोज बाकी है। घर, क्षेत्र, राज्य, देश में शांति भाईचारे की दुआएं मांगी जा रहीं है। एकता समिति के सहयोग से भारतीय सेना द्वारा राणै हवाई पट्टी (एडवांस लैंडिंग ग्राउंड) राजौरी पर बड़े पैमाने पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें काफी भारी संख्या में क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया और रोजा इफ्तार किया। इस अवसर पर 25 इन्फेंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जी.ओ.सी.) मेजर जनरल एच. धर्मराजन मुख्य अतिथि के साथ स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर सौरभ, जिला विकास आयुक्त (जिलाधीश) राजौरी ऐजाज असद आदि अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

कार्यक्रम में अधिकारियों व वरिष्ठ नागरिकों ने आपसी भाईचारे को मजबूत करने व अमन शांति का संदेश दिया। इस मौके पर काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग राणे हवाई पट्टी (ए.एल.जी.) पहुंचे। सबसे पहले सभी रोजा धारियों को फलों के जूस व फलों से रोजा इफ्तार करवाया गया। इसके बाद नमाज अता की गई और उसके बाद सभी ने मिलकर खाना खाया। इस अवसर पर सेना द्वारा विभिन्न मदरसों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को उपहार भी भेंट किए। इस अवसर पर सेना के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से एक दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है साथ ही साथ सेना व आम लोगों के बीच बनी दूरियां भी कम होती है।

सेना द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि आम लोगों के साथ भेंट हो सके। इस अवसर पर राजौरी-पुंछ रेंज के डीआईजी विवेक गुप्ता, एस.एस.पी. युगल मन्हास, कर्नल आशीष, वरिष्ठ नागरिक व पूर्व एम.एल.सी. गुलजार अमहद चौधरी, सरदार काका सिंह, पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नागरिक कुलदीप राज गुप्ता, पूर्व विधायक वकील कमर हुसैन, सरदार निर्माण सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजौरी राजेश गुप्ता, वरिष्ठ नागरिक क्यूम डार, नपा अध्यक्ष आरिफ जट्ट तथा नगर के अन्य वरिष्ठ नागरिक व मौलाना भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here