पश्चिम बंगाल में डाक्टरों पर हो रही हिंसा के विरोध में आई.एम.ए ने सौंपा जिलाधीश को ज्ञापन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: समीर सैनी। पश्चिम बंगाल में हो रही डॉक्टर्स पर हिंसा के विरोध में आई.एम.ए.  द्वारा राष्ट्रीय रोष दिवस के अवसर पर होशियारपुर के सभी सरकारी व प्राइवेट डॉक्टर्स की तरफ से काले बैज लगा कर आक्रोश प्रकट किया गया। पूर्व राष्ट्रीय प्रधान डा. राजिंदर शर्मा व डा. राकेश जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि हम पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों, मैडिकल विद्यार्थियों, इंटनर्स पर हो रहे बर्बर हमलो की घोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि इस कायरता पूर्ण करवाई में सत्ता पक्ष पूरी तरह से लिप्त है।

Advertisements

इस दौरान जिला होशियारपुर के डाक्टरों ने कहा कि वह बंगाल के डाक्टरों के साथ डट कर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सभी अस्पतालों में पुख्ता सुरक्षा के इंतज़ाम किए जाएं तथा सभी दोषियों को सख्त सज़ा दी जाए। इस दौरान आईएमए होशियारपुर के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश ईशा कालिया को उनके कार्यालय में भेंट कर प्रधान मंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा, इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मांग कि है कि अगर पश्चिम बंगाल सरकार कानून व्यवस्था कायम करने और हिंसा के दौर को समाप्त करने में असफल रहती है तो भारत सरकार उचित करवाई करे।

इस अवसर पर डा. नरेश सूद आई.एम.ए. प्रधान होशियारपुर, डा. विजय शर्मा महासचिव आई.एम.ए. होशियारपुर, डा. जगमोहन दर्दी, डा. ए.के जुनेजा, डा. पवन कालिया, डा. संजीव सलारिया, डा. कामेक्षा शर्मा, डा. नरेश सरीन, डा. रोहित चौधरी, डा. बलविंदर सिंह, डा. संजीव हीरा, डा. संदीप सिंह, डा.सुरिंदर सिंह, डा. परदीप ढींगरा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here