दीप कोचिंग संस्थान में हुई नए कोर्सों की शुरुआत

शाम चौरासी (द स्टैलर न्यूज़)। कस्बा शाम चौरासी में शुरू हुए दीप कोचिंग संस्थान का उद्घाटन किया गया। दीप कोचिंग इंस्टिट्यूट का उद्घाटन मंजीत विर्दी, बलविंदर कोटला, कुलदीप मुरगाई और पंडित राजिंदर शास्त्री की तरफ से किया गया।

Advertisements

इंस्टीट्यूट के एम.डी दीपक मट्टू ने बताया कि संस्थान में मैडिकल, नॉन मैडिकल, कामर्स के अलावा और क्लासों के बच्चों को अच्छी कोचिंग दी जाती है, और इसके अलावा इंग्लिश स्पीकिंग, कंप्यूटर के कोर्स के साथ-साथ बहुत सारे नए कोर्स शुरू किए गए है। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा से जोडऩा है। इस इंस्टिट्यूट में खासकर गरीब बच्चों को कम पैसों में बेहतर कोचिंग देना ही मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने बताया कि पहले एडमिशन लेने वाले बच्चों को खास छूट दी जाएगी। इस अवसर पर दीपक मट्टू, सुरजीत लाखा, शाम लाल, मंजीत विर्दी, बलविंदर कोटला, कुलदीप मुरगाई और पंडित राजिंदर शास्त्री, विक्का गिल के इलावा और बहुत सारे हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here