जे.सी.डी.ए.वी कालेज: नए सत्र की शुरूआत पर करवाया यज्ञ

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जे.सी.डी.ए.वी. कॉलेज दसूहा में हवन यज्ञ के साथ नए वर्ष का शुभारंभ जेसीडीएवी कालेज दसूहा के नए शैक्षिक सैशन 2019 -20 का शुभ आरंभ आर्य समाज की परंपराओं और रीतियों के अनुसार हवन यज्ञ के साथ किया गया। यह हवन यज्ञ विद्यार्थियों और समूह टीचिंग और नान -टीचिंग स्टाफ के आध्यात्मिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास तथा कालेज को और बुलंदियों पर ले जाने के उदेश्य के साथ किया गया।

Advertisements

इस पवित्र हवन यज्ञ में प्रिंसिपल डा. अमरदीप गुप्ता, चेयरर्पसन पंडित जगदीश चंद्र धर्मार्थ ट्रस्ट, दसूहा संतोश शर्मा, आशा कश्यप और सदस्यों ने आहूतियां डाली। प्रिंसिपल डा. अमरदीप गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधन करते दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को स्वागतम करते हुए कालेज की अमीर अकादमिक विरासत के बारे विस्तारपूर्वक बताया।

इस मौके पर विशेष तौर और प्रिंसिपल के.एल. राणा, प्रिं. स्वतंत्र चोपड़ा, प्रिं. जे.पी चौहान, प्रिं. राजेश गुप्ता, विजय कुमार बस्सी, मास्टर रमेश कुमार, अशोक नंदा, अमरीक सिंह बसरा, वाईस प्रिंसिपल प्रो. एमएस राणा, रजिस्ट्रार प्रो. निवेदिका, डीन प्रो. राकेश महाजन और कालेज का समूह टीचिंग और नान -टीचिंग स्टाफ मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here