नशों के खिलाफ जागरूक करने हेतु सिल्वर ओक स्कूल में करवाया समागम

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल शहबाज़पुर में नशे के खिलाफ जागरूकता समागम करवाया गया। संस्था चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू के दिशा निर्देशों अधीन प्रिंसिपल राकेश शर्मा तथा प्रशासिका मनीषा संगर के नेतृत्व में आयोजित इस समागम दौरान नशों के खि़लाफ़ जागरूकता का संदेश देने के लिए 174 बड्डी ग्रुप बनाए गए।

Advertisements

इस ग्रौपों की अगुवाई कर रहे अध्यापक जगबंधन सिंह की देखरेख में नशों के खि़लाफ़ संदेश देने के लिए नाटक का मंचन करने के साथ साथ भाषण तथा पेंटिंग मुकाबले भी करवाए गए भाषण मुकाबलों में छठी क्लास में नमिता, कनव, अंशप्रीत कौर, दानवीर ने अपने अपने सैक्शन में प्रथम स्थान हासिल किया।सातवीं क्लास में जैस्मीन, स्नेहा, प्रभजीत, नवप्रीत विजेता रहे। आठवीं क्लास में से गुरपिंदर कौर, मनदीप कौर, गरिमा विजेता रहीं। नौवीं क्लास में दानवीर सिंह हिमांशु तथा महकप्रीत विजेता रहे। दसवीं क्लास में अमन, गगनदीप सैनी, सर्बजीत विजेता रहे।

प्लस वन में अभिषेक , पलकप्रीत कौर, मनप्रीत कौर तथा बाहरवीं क्लास में से जेस्लीन कौर, प्रभजोत कौर ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस दौरान अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया गया। इस मौके करनजीत सैनी, तरुण सैनी, बिक्रमजीत सिंह, मधु शर्मा, रजनीश शर्मा, शैली, बलजीत कौर, संजीव शर्मा इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here