विजिलेंस विभाग की टीम ने पटवारी सतविंदर को रिश्त लेते रंगे हाथों किया काबू

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। विजिलेंस विभाग की टीम ने आज दोपहर ज़हूरा निवासी सेवामुक्त इंस्पेक्टर से ज़मीन का इंतकाल करवाने के एवज़ में तंग परेशान करने के बाद तीन हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। विजिलेंस टीम ने यह कार्यवाई शिकायतकर्ता सेवामुक्त तरसेम सिंह निवासी जहूरा की शिकायत पर काबू किए गए सतविंदर सिंह निवासी हरसी पिंड का पटवार सर्कल जहूरा है। डीएसपी दलवीर सिंह ने बताया कि उक्त पटवारी के खि़लाफ़ तरसेम सिंह ने विजिलेंस विभाग के पास शिकायत दर्ज करवाई थी।

Advertisements

जिसके आधार पर आज ट्रैप लगाया गया था। इस दौरान जब पटवारी ने तरसेम सिंह से इंतकाल की कॉपी देने के एवज़ में तीन हज़ार की रिश्वत हासिल कर के जेब में डाल ली तो टीम ने उसे दबोच लिया। डीएसपी ने बताया कि थाना जालंधर में करप्शन एक्ट अधीन केस दर्ज आगे की कार्रवाई की जाएगी। शिकयतकर्ता ने बताया कीं पटवारी पिछले कई दिनों से उसे तंग कर रहा था और इंतकाल के बदले पांच हज़ार मांग रहा था जिससे आहत होकर उसने विजिलेंस को शिकायत की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here