गांव कक्कों का लीगल एड क्लीनिक ग्राम पंचायत बागपुर में हुआ शिफ्ट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। जिला एवं सेशन जज-कम- चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी होशियारपुर अमरजोत भट्टी के नेतृत्व में गांव कक्कों स्थित लीगल एड क्लीनिक को बदल कर ग्राम पंचायत बागपुर में स्थापित कर दिया गया है। ग्राम पंचायत बागपुर में शिफ्ट किए लीगल एड क्लीनिक की शुरु आत आज सी.जे.एम.-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी सुचेता आशीष देव की ओर से की गई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि लीगल एड क्लीनिक की स्थापना का मुख्य उद्देश्य गांव वासियों को नि:शुल्क कानूनी सहायता का पूरा-पूरा लाभ उनके गांव में ही दिलाना है। उन्होंने कहा कि जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि चलाई जा रही योजनाओं एवं नि:शुल्क कानूनी सहायता से कोई वंचित न रह सके।

Advertisements

इसके अलावा अथारिटी की ओर से गांवों में कैंप लगाकर लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता संबंधी जागरु क भी किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागपुर में लीगल लिटरेसी क्लब का औचक दौरा भी किया। इस मौके पर पी.एल.वी. पवन कुमार, बलवीर सिंह के अलावा गांव के सरपंच, पंच व अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here