प्रत्येक द्वार तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना ही लक्ष्य: डा. राज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। विधायक डा. राज कुमार चब्बेवाल द्वारा अपने समाज सेवी प्रयोसों के तहत अपनी एन.जी.ओ. कोशिश के माध्यम से गांव में फ्री मैडीकल कैंप लगाए जा रहे हैं। डा. राज का कहना है कि उन्होंने हमेशा अपने हलका निवासियों के द्वार पर मैडीकल सुविधा पहुंचाने का प्रयास किया है तथा इसी कड़ी के तहत लगातार मैडीकतल कैंप लगाए जा रहे हैं। गत दिवस गांव भटराणा में लगाए गए मैडीकल कैंप में वह खुद शामिल हुए। गरीब एवं जरुरतमंद मरीजों को उन्होंने डाक्टरी सलाह भी दी तथा मुफ्त दवाईयां भी दी गई। इस मौके पर डा. राज ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार द्वारा सहबत सेहत बीमा योजना लागू की गई है।

Advertisements

लोक सरबत सेहत बीमा योजना में जरुर करवाएं नामांकन: डा. राज

जिसमें होशियारपुर जिले के करीब 2.15 लाख परिवारों को 5 लाख रुए का मैडीकल बीमा मिलेगा। उन्होंने अपील की कि समार्ट कार्ड तथा जे-कार्ड होल्डर तथा कंस्ट्रक्शन वर्कर (गुलाबी कार्ड धारक) इस में अपना नामांकन करवाएं। इसके लिए वह अपने मजदीकी सी.एस.सी. सेंटर या सरकारी अस्पताल जाकर अपना नामांकन करवाएं। इस अवसर पर डा. राज कुमार ने पत्रकारों को भी इस योजना का लाभपात्री बनाने के फैसले की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं के माध्यम से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आम जनजीवन को बेहतर बनाने के प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर सरपंच बलवीर कौर, पंच जगदीश कौर, पंच निर्मल सिंह, बलवीर सिंह, कुलविंदर कौर, प्यारा सिंह, जरनैल सिंह, सुरिंदर सिंह, परमजीत सिंह, राजविंदर कौर, नीना कुमारी, कुलदीप कौर, रानी, डा. समीर मैडीकल अधिकारी, अमनदीप स्टाफ डाक्टर, बिंदू ए.एन.एम. एवं सुरिंदर कुमार एल.डी. मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here