‘आप’ सरकार आने पर क्षेत्र में उद्योगों को दिया जाएगा बढ़ावा: परमजीत सचदेवा


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर जहां हल्के में उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा वहीं रोजगार के और साधन भी उपलब्ध करवाने हेतु प्राथमिकता के योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू किया जाएगा। क्योंकि रोजगार इलाके की तरक्की का सबसे बड़ा साधन होता है। इसलिए इन क्षेत्रों में प्रयास किए जाने समय की मांग है। उक्त बात आप उम्मीदवार परमजीत सिंह सचदेवा ने अलग-अलग स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ बैठकों में कही। परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि होशियारपुर के आसपास कंडी के गांवों में उद्योगों की कमी के कारण लोगों को दूर-दराज के क्षेत्र में रोजगार की तलाश में घर से दूर रहने को मजबूर बोना पड़ रहा है। जिसके कारण जहां पारिवारिक तानाबाना खराब हो रहा है वहीं इलाके का विकास भी रुक जाता है। इसलिए आम आदमी पार्टी सत्ता में आते ही रोजगार के अधिक से अधिक साधन उपलब्ध करवाने के लिए कार्य करेगी। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी मौलिक सुविधाओं से जुड़ी हर समस्या का समाधान करके आम आदमी पार्टी की सरकार आम आदमी को उसकी ताकत का एहसास करवाएगी। इस मौके पर शशी शारदा, हरजीत सैनी, जसवीर सिंह परमार, अवतार सिंह, कै. हरभजन सिंह, मदन लाल सूद, गुरमेल सिंह, सतिंदर सिंह सहित अन्य वालंटियर्स मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here