श्री गुरु रविदास गुरद्वारा साहिब में 200 बच्चों का हुआ जागृति परीक्षा टैस्ट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव बजवाड़ा के श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा साहिब में जागृति परीक्षा का टैस्ट करवाया गया। बारहवीं प्रबुद्ध भारत फाउंडेशन तथा संविधान बचाओ संघर्षशील समिति के सहयोग से करवाई गई इस प्रतियोगिता में गांव बजवाड़ा, बुल्लावाड़ी, इलाहाबाद, नसराला, शेरगढ़, छोटा बजवाड़ा आदि के करीब 200 बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

Advertisements

इस मौके पर भगवान वाल्मीकि अंबेडकर नौजवान सभा बजवाड़ा से श्याम कुमार नागवंशी, कमल अटवाल, पूनम अटवाल शामिल हुए। इस मौके पर विजय पाल, इंजीनियर टेकचंद, शक्ति कुमार द्रविड़, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त इंद्रजीत नंदन, लालचंद, पीसीएस सुखविंदर कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा पर चलने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा समिति के सदस्य प्रिंस, पवन कुमार, गोबिंद राय, कश्मीर, सुखविंदर कौर, सुजाता बोध, रितु वाला, सुरेंद्र कौर, निर्मल सिंह, राज कुमार, जीवन लाल, सतपाल, दलविंदर, बलविंदर, परमजीत सिंह, चांद, शिवा, लवदीप रवि, मनदीप सिंह, संदीप सिंह आदि भी शामिल हुए। यह प्रतियोगिता पंजाब के अलग-अलग सेंटरों में भी करवाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here