बच्चों ने शहीद-ए-आजम के जीवन पर आधारित पेश की कोरियोग्राफी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर में आज शहीद भगत सिंह का जन्म दिन मनाया गया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर के नेतृत्व में समूह स्टाफ ने शहद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। छात्रों की ओर से शहीद-ए-आजम के जीवन पर आधारित एक कोरियोग्राफी भी पेश की गई। इस दौरान प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने कहा कि शहीद देश का गौरव होते है। सरदार भगत सिंह ने देश को समर्पित हो कर आजादी के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया था।

Advertisements

उन्होंने ने कहा निरसंदेह आज हम आजाद हैैं पर हमारे समाज को बहुत सारी कुप्रथायों ने जकड़ रखा है। आज देश में गरीबी, आर्थिक ना-बराबरी, भ्रष्टाचार ओर सांप्रदायिकता का बोलबाला है। इनसे आजादी दिलाने के लिए आज के युवा वर्ग को आगे आना चाहिए। उन्होंने छात्रों को भगत सिंह के बलिदान से प्रेरणा लेते हुए देश की उन्नति में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समूह स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here