छात्रा संजीव कुमारी ने स्कूल परिसर में पौधारोपण करके मनाया अपना जन्मदिन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब के शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार तथा जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल के निर्देशों के अनुसार अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी अपना जन्मदिन पौधारोपण करके मनाने लगे हैं। इसी कड़ी के तहत सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल की 12वीं कक्षा की छात्रा संजीव कुमारी ने स्कूल परिसर में पौधारोपण करके अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूल प्रिंसिपल इंदिरा रानी द्वारा हर रोज उन्हें पर्यावरण की संभाल के बारे में जानकारी दी जाती है तथा पर्यावरण को संभालने के लिए पौधारोपण लगातार करना जरूरी है।

Advertisements

इसी से प्रेरित होकर उन्होंने अपना जन्मदिन इस बार स्कूल परिसर में पौधा लगाकर मनाया। उन्होंने दूसरे बच्चों से भी अपील की कि वह भी अपने त्यौहार पौधारोपण करके मनाए। इससे वातावरण को शुद्ध करने में मदद मिलेगी तथा आने वाली पीढिय़ों के लिए हम एक तोहफा देने की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे ताकि वह भी शुद्ध हवा में सांस ले सकें। इस मौके पर लेक्चरर हिस्ट्री संदीप कुमार सूद, लेक्चरर फिजिक्स लवजिंदर सिंह, लेक्चरर केमिस्ट्री अशोक कुमार कालिया आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here