राज्य सरकार की विकासशील सोच से हर क्षेत्र के लिए बना सकारात्मक माहौल: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की विकासशील सोच ने प्रदेश में हर क्षेत्र में एक सकारात्मक माहौल पैदा किया है, जिसका लोगों तक लाभ पहुंच रहा है। सरकार ने न सिर्फ मिशन तंदुरुस्त पंजाब के अंतर्गत प्रदेश में जनता को साफ सुथरी व स्वस्थ जीवन शैली दी है बल्कि निवेश के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित किए है, जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल रहा है।

Advertisements

यह विचार उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने हनुमान मंदिर दशहरा ग्राउंड से धोबी घाट तक बनने वाली सैरगाह का उद्घाटन करते हुए रखे। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वस्थ जीवन जीने का संदेश देने के लिए इस सैरगाह का निर्माण शुरु करवाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका प्रयोग कर स्वस्थ रह सके। इस दौरान उनके साथ जिलाधीश ईशा कालिया, एस.एस.पी. गौरव गर्ग भी विशेष तौर पर मौजूद थे।

– धोबी घाट से हनुमान मंदिर तक बनने वाली सैरगार का किया उद्घाटन

कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा ने कहा कि ड्रेनेज विभाग की ओर से इस सैरगाह का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह सैरगार धोबी घाट से हनुमान मंदिर तक 2000 फुट बनाई जाएगी और पहले चरण में 400 फुट तक बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी चौड़ाई छह फीट रखी गई है। श्री अरोड़ा ने कहा कि सैरगाह पूरी बनने के बाद लोग यहां सैर कर इसका लाभ उठा सकते हैं। सैरगाह के किनारे पौधे भी लगाए गए हैं ताकि लोगों को एक अच्छे माहौल की अनुभूति हो सके।

– कहा, औद्योगिक क्षेत्र में नई ऊंचाईयां छू रहा है प्रदेश

कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि सरकार ने हर पक्ष से प्रदेश में एक अनुकूल माहौल बनाया है, जिसका हर क्षेत्र को पूरा फायदा मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से बनाए निवेश समर्थित माहौल स्वरूप पंजाब इस समय औद्योगिक क्षेत्र में अग्रणी हुआ है और 5 व 6 दिसंबर को इंडियन स्कूल ऑफ बिजऩेस, मोहाली में करवाया जा रहा प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन -2019 इस राह में अहम भूमिका निभाएगा।

इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) हरप्रीत सिंह सूदन, कमिश्नर नगर निगम बलवीर राज सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा, डी.एफ.ओ. नरेश महाजन, ए्क्सियन ड्रेनेज एस.एस. कलसी, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश डाबर, देहाती कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्मचंद के अलावा पार्षद व अलग-अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here