एशियाई विजेता खिलाड़ी इकबाल का टांडा पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। कोरिया में रोइंग के एशियाई मुकाबले में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले गांव खुन-खुन कलां के नौजवान इकबाल सिंह का गांव पहुंचने पर गांव वासियों के साथ साथ क्षेत्र की खेल क्लबों टांडा यूनाइटेड स्पोट्र्स क्लब, शहीद बाबा दीप सिंह क्लब खुण खुण कला, राज करेगा खालसा गतका अखाड़ा, समाजसेवी संस्थाओं व लिटिल किंग्डम स्कूल और टांडा सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

Advertisements

आर्मी में सेवाएं दे रहे एशियाई मेडल विजेता इकबाल सिंह जब आज दोपहर रेलगाड़ी पर पहुंचे तो मौके पर स्वागत के लिए मौजूद परिवार के सदस्यों के साथ साथ अलग-अलग खेल व समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने फूलों की वर्षा के साथ उसका स्वागत किया। इकबाल सिंह को ओपन जीप में सवार कर विजेता रैली के रूप में उसके गांव खुन-खुन कला ले जाया गया।

इस अवसर पर इकबाल सिंह ने बताया कि अगले साल भारत में ही होने वाले एशियाई रोइंग मुकाबले में गोल्ड मेडल प्राप्त करना उनका निशाना है। जिसके लिए वह और उसकी टीम सख्त मेहनत कर रहे हैं। इस अवसर पर इकबाल का स्वागत करने वालों में जिला खेल अफसर अनूप कुमार, इकबाल के दादा सेवानिवृत्त बीपीईओ केवल सिंह व पिता चरणजीत सिंह, बिमला देवी, बलजीत कौर माता, कौंसलर गुरसेवक मार्शल,वरिंदर पंडित, कोच कुलवंत सिंह, कोच ब्रिज शर्मा, अवतार सिंह सेखों, विजेंदर सिंह, हरपाल सिंह पूरी, परमवीर सिंह, दलजीत कौर, मनजीत सिंह खालसा, प्रभजोत कौर, रविंदर कौर, बलबीर सिंह बीरा, हरदीप सिंह, रोशन लाल, अशोक कुमार, कमलेश कौर, जसविंदर सिंह, रवि नारायण सिंह, अशोक सैनी, निर्मल सिंह लक्की, गुरचरण सिंह, सुखबीर सिंह, अमनदीप सिंह, अमरीक सिंह, कुलविंदर सिंह लक्की, जितेंद्र सिंह जस्सी, परमिंदर सिंह, अमरजीत सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here