पुंछ में पाक गोलाबारी से ग्रामीणों में दहशत, नोशहरा में जिंदा आतंकी चढ़ा सेना के हत्थे

logo latest

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। पाकिस्तान ने सोमवार तडक़े व देर शाम सीमावर्ती पुंछ जिले के केजी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। वहीं जम्मू के अखनूर के केरी बटल में आतंकियों ने घुसपैठ की और पाकिस्तान ने गोलाबारी कर दी जिसमें जानकारी के मुताबिक एक जवान शहीद हो गया व एक अन्य घयाल बताया जा रहा है। दोनों तरफ से गोलाबारी जारी थी। वहीं सीमावर्ती जिला राजौरी के नोशहरा झगड़ से भारत-पाक नियंत्रण रेखा लांघ कर भारतीय में घुस आया जिंदे आतंकी को सेना ने पकड़ लिया। भारत-पाक नियंत्रण रेखा के साथ सटे पुंछ जिले के (कृष्णा घाटी) केजी सेक्टर में पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों पर गोलाबारी करने के साथ नियंत्रण रेखा से सटे रिहाइशी इलाकों में भी मॉर्टार दागे । इस गोलाबारी में स्थानीय व्यक्ति का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। गांववासियों में पाकिस्तान की अकारन गोलाबारी से दहशत बनी हुई है।

Advertisements

पाकिस्तान की इस करतूत को देखते हुए भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया । जिसका पाकिस्तान को भी खासा नुकसान हुआ है। पाकिस्तान की तरफ गोलाबारी रुक रुक कर चल रही। वहीं जम्मू के अखनूर में केरी बटल में पाक की वेट ऐक्शन टीम सर्द मौसम व धुंध का फायदा उठाते हुए भारतीय सेना चौकियों पर देर शाम फायरिंग शुरू कर दी और भारतीय नियंत्रण रेखा के अंदर घुस आए सूत्रों के मुताबिक इस गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया व एक अन्य घयाल बताया जा रहा है । आतंकियों के मारे जाने की आशंका है । सेना की जबाबी कार्रवाई जारी थी वहीं जिला राजौरी के नोशहरा के सीमावर्ती गांव झगड़ क्षेत्र में एक जिंदा आतंकी सेना के हत्थे चढ़ा है। और सेना इस संबंध में पुलिस को भी अवगत करवाया गया है। सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आतंकी ने अभी तक यह उगल रहा है कि में घर से परेशान था और आत्म हत्या करने आया हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here