ड्रीमस कोचिंग सैंटर ने जी.जी. गर्ल्स हाई स्कूल में किया स्कॉलरशिप टैस्ट का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। ड्रीमस कोचिंग सैंटर होशियारपुर की तरफ से स्कॉलरशिप टैस्ट का आयोजन जी.जी गर्ल्स हाई स्कूल नई आबादी में किया गया। जानकारी देते ड्रीमस कोचिंग संस्थान के एम.डी इंजी. अंकुश मेयर ने बताया कि संस्थान की तरफ से विद्यार्थियों के लिए स्कालरशिप टैस्ट 2020 का आयोजन संस्थान के सीनियर कनवीनर रमन कपूर की अध्यक्षता में में प्रारंभ करवाया गया। इस स्कालरशिप टैस्ट के अंतर्गत विद्यार्थियों को 2020-21 सैशन के दाखिले में 50 प्रतिशत तक की फीस का स्कालरशिप दिया जाएगा।

Advertisements

इस अवसर पर एमज़ एन.जी.ओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थान के सीनियर कनवीनर ने विद्यार्थियों को भविष्य में भी ऐसे टैस्टों में बढ़ चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा एन.जी.ओ द्वारा विद्यार्थियों की भलाई के लिए हर संभव सहयोग देने का वायदा किया। अंकुश मेयर ने इस विद्यालय के कुछ विद्यार्थियों ने गुजरे वर्षों में भी स्कालरशिप का फायदा लिया है एवं ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here