अकाल चैरिटेबल सोसायटी ने गांव जौड़ा में लगाया आंखों की जांच का शिविर

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। अकाल चैरिटेबल सोसायटी की ओर से गांव जौड़ा में मेगा आई चैकअप कैंप लगाया गया। सोसायटी सरपरस्त अप्रवासी पंजाबी दानी गुरदेव सिंह नरवाल के दिशानिर्देशों अधीन मुख्य सेवादार कोच दलवीर सिंह के नेतृत्व में अप्रवासी पंजाबी कुलवीर सिंह, सतनाम सिंह तथा जसवीर सिंह की ओर से अपने पिता केवल सिंह नरवाल की याद में आयोजित इस कैंप की शुरुआत मौके समूह टीम मौजूद थी।

Advertisements

गुरुद्वारा बाबा काहन दास गांव जौड़ा में आयोजित इस कैंप दौरान सीता देवी यादगारी वेव्ज अस्पताल टांडा के माहिर डा.पियूष सूद, प्रभजोत सिंह, योगेश, हरदीप कौर, गुरजीत कौर, कुलविंदर कौर, बलबीर सिंह की टीम ने सेवाएं देते हुए 212 लोगो की आंखो का चैकअप किया और 25 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना।

कैंप के समापन पर प्रबंधको ने डाक्टरों की टीम और कैंप लगाने वाले अप्रवासी पंजाबी भाईओ को सम्मानित किया। इस अवसर पर डा.लवप्रीत सिंह, सुखवीर सिंह सुक्खा, हरविंदर सिंह, गुरमेल सिंह, सुरजीत सिंह, कुलविंदर नरवाल, दलजीत सिंह, सुखजिंदर सिंह, सुखप्रीत सिंह, जसविंदर सिंह, एकम सिंह, तरलोक सिंह, अर्षनूर सिंह, जोगा सिंह और सोसायटी की समूह टीम मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here