हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता में रुद्रांश किशोर व रिभव महेश्वरी ने हासिल किया स्वर्ण पदक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जेम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल, होशियारपुर के ग्रेड 3 सेग्रेड 10 के 65 विदयार्थियों ने हिंदी विकास मंच, नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित ओलंपियाड में भाग लिया। गौरतलब है कि स्कूल हिंदी भाषा को महत्ता देते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता करवाता रहता है। स्कूल के 65 छात्रों में से 10 होनहार विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए। रुद्राशं किशोर को स्वर्ण पदक मिला 90 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल का टॉपर रहा। वहीं रिभव महेश्वरी ने भी स्वर्ण पदक हासिल किया।

Advertisements

रितिका शर्मा, कौशिका ठाकुर और सहजप्रीत सिंह बेदी को रजत व सिल्वर मैडल मिला। वहीं दिशा गोसाई, सुरम्या शर्मा, मृनाल रॉय, मैत्रेया और राघव विज को कांस्य व ब्राउंज मैडल प्राप्त हुआ। स्कूल प्रिंसीपल वैशाली शर्मा जी ने प्रतिभागिओं को पदक तथा प्रोत्साहन प्रमाण पत्र दिए। स्कूल के सी.ई.ओ राघव वासल ने बताया कि उनके शिक्षण संस्थान हिंदी भाषा को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर स्कूल के प्रधान के.के.वासल और चेयरमैन संजीव वासल ने छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाइयाँ दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here