सेंट सोल्जर स्कूल में विद्यार्थियों को किया कैंसर के प्रति जागरूक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ऊना रोड होशियारपुर में विश्व कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल उर्मिल सूद के नेतृत्व में कैंसर के प्रति छात्रों को जागरूक करने हेतु एक विशेष लेक्चर करवाया गया, जिस में कैंसर के कारणों, लक्षणों व इलाज के बारे में जानकारी सांझा की। इस दौरान छात्रों में एक सलोगन राइटिंग मुकाबला भी करवाया गया, जिस में छात्रों ने भाग लेते हुए कैंसर से लडऩे का संदेश दिया।

Advertisements

इस अवसर पर प्रिंसिपल सूद ने छात्रों को बताया कि हर वर्ष चार फरवरी को विश्व कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है, जिस का मुख्य उद्देश्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करना है। कैंसर एक गैर संचारी रोग है ओर भारत में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व में 12.7 मिलीयन से अधिक लोगों में कैंसर की पहचान की गयी साथ ही हर वर्ष 7 मिलीयन लोग इस बीमारी से मरते हैं। अगर इसे नियंत्रित नहीं किया गया, तो 2030 तक ये और खतरनाक स्तर पर पहुँच सकती है। इससे बचने के लिए जागरूकता के साथ-साथ सही खान-पान ओर तंबाकू उत्पादों से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में समूह स्कूल स्टाफ ने योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here