शिवरात्रि महापर्व के उपलक्ष्य में 20 फरवरी को निकाली जाएगी शोभायात्रा: खोसला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री शिवरात्रि महापर्व के आगमन पर श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी होशियारपुर की तरफ से 20 फरवरी को विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रधान हरीश खोसला ने बताया कि यह शोभा यात्रा 20 फरवरी को बाद दोपहर 2 बजे सदा शिव सहाय मंदिर फतेहगढ़ से प्रारंभ होगी।

Advertisements

शोभायात्रा प्रारंभ से पहले दोपहर 12:30 बजे गणपति पूजन, ज्योति पूजन, कलश पूजन, कन्या पूजन तथा ध्वज पूजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में भाग लेने पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए शोभायात्रा शुरू होने तक लंगर वितरित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शोभायात्रा फतेहगढ़ मंदिर से शुरू होकर फतेहगढ़ चौंक, सैशन चौंक, सुतेहरी रोड़, सरकारी कालेज चौंक, फगवाड़ा रोड़ , कमालपुर चौंक, श्री वाल्मीकि चौंक, पी.एन.बी. के आगे से, घास मंडी, गऊशाला बाजार, बैंक बाजार, कनक मंडी, प्रताप चौंक, कश्मीरी बाजार, घंटाघर, रेलवे रोड़, सैशन चौंक से होती हुई पुन: सदा शिव सहाय मंदिर पहुंचकर विश्रामित होगी। संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह बढ़चढ़ कर इस यात्रा में भाग लेकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here