भक्त का मान बढ़ाने के लिए फूलों से भी हलके हो जाते हैं प्रभु: डा. महेश गोस्वामी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रीमद्भागवत प्रचार एवं गौसेवा समिति होशियारपुर की तरफ से 16 से 23 फरवरी तक गोपाल मंदिर में करवाई जा रही कथा के पहले दिन कथा करते हुए डा. महेश गोस्वामी जी महाराज भागवत भूषण ने भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और धुंधकारी का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि पण्डरपुर के भक्त राम दास जी हर एकादशी को पणडरपुर ठाकुर दर्शन के लिए जाते थे। वृद्ध अवस्था में न जा सकने के कारण प्रभु से प्रार्थना करते हैं तो प्रभु ने कहा कि अगली एकादशी को तुम बैलगाड़ी लेकर आ जाना मैं तुम्हारे साथ चलूंगा।

Advertisements

प्रभु जब उनके साथ जाने को तैयार हओ गए तो वहां के पण्डों से सौदा किया कि मेरे भार के बराबर सोना मैं रामदास से दिलवा दूंगा। इतने भारे ठाकुर जी बीस आदमियों से भी उठाये नहीं गए। वह रामदास की पन्नी की नथनी से तुल गए। भावार्थ कि भक्ति से शक्ति से ही ऐसा होता है। उन्होंने भजन के माध्यम से उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस दौरान मुख्य यजमान अर्जन दास बांसल व मीना रानी तथा यजमान संजीव शर्मा व उनकी धर्मपत्नी ने पूजा अर्चना करवाई। इस मौके पर प्रधान राजेश गुप्ता, चेयरमैन संजीव अरोड़ा, विजय अग्रवाल, सुमित गुप्ता, सचिव राजन सरीन, कोषाध्यक्ष दविंदर सरीन, सतीश बांसल, सुरेश बांसल, उमेश गुप्ता, संजीव शर्मा, रमेश गुप्ता, राजेश सरीन, राजीव शर्मा, सुमनकांत गुप्ता, दीपक धीर, विकास धीर, सुदेश शर्मा, आशा ठाकुर, कमल सरीन, रीटा सरीन, ऊषा बजाज, मनोहर लाल, दुष्यंत गुप्ता, पूजा बांसल, कविता गुप्ता, रीतू बांसल, शरिुति सरीन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here