मैरीगोल्ड स्कूल: बच्चों के पेट में कीड़ों से बचाव के लिए खिलाई एल्बेंडाजोल की गोलियां

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। डेगोर नगर स्थित मैरीगोल्ड स्कूल में 19 वर्ष से कम के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई। प्रिंसिपल रूपिंदर कौर की अध्याक्षता में बच्चों को पेट के कीड़ों की दवाई खिलाई गई।

Advertisements

इस अवसर पर प्रि. रूपिंदर कौर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पेट में कीड़े होने पर हमें भूख कम लगती है, पढ़ाई में मन नहीं लगता, रंग पीला पड़ जाता है, पेट में दर्द रहना आदि जैसे लक्ष्णों से बच्चों के पेट में कीड़े होने की संभावना होती है।

इसलिए हमें पेट के कीड़ों से बचाव के लिए पानी को उबालकर पीना चाहिए और खाना खाने से पहले अच्छी तरह से हाथों को धोना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों को अलबैंडाजोल की गोली खिलाकर नैशनल डी-वार्मिंग डे मनाया गया। इस अवसर पर विवेक साहनी सहित स्कूल का स्टाफ उपस्थित था।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here