कान्सेप्ट क्लासेस में फिजिक्स के सीनियर फैक्लटी के तौर पर आए प्रो. अतुल धीमान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मिनी सचिवालय के समीप स्थित कान्सेप्ट क्लासेस में अंबाला से फिजिक्स के सीनियर फैक्लटी के रुप में प्रो. अतुल धीमान ने ज्वाइंन किया। प्रो. अतुल ने विभिन्न कोचिंग संस्थानों में सीनियर फैक्लटी के रुप में सेवाएं प्रदान की हैं तथा छात्रों को आई.आई.टी. व मैडीकल प्रवेश प्रक्षाओं में दाखिले के लिए पढ़ाया है।

Advertisements

आई.आई.टी. व ए.आई.आई.एम.एस. की तैयारी को और अधिक धारदार बनाना होगा मकसद

अकादमी के डायरैक्टर प्रो. राजीव ठाकुर एवं प्रो. नवल राणा ने बताया कि प्रो. अतुल की ज्वाइनिंग कान्सेप्ट में बोर्ड व प्रवेश परीक्षाओं को अधिक धार देने के लिए की गई है। प्रो. राजीव ठाकुर ने बताया कि अकादमी में छात्रों को बेहतरीन पढ़ाई ही एकमात्र उद्देश्य है, जिसके तहत हम समय को कभी बाधा नहीं बनाते तथा सुबह से शाम तक छात्रों के लिए सारा स्टाफ उपस्थित रहता है। जिसके चलते अकादमी पिछले वर्षों से लगातार बेहतरीन रिजल्ट देने में कामयाब रही है और भविष्य में भी इसी प्रकार के रिजल्ट देती रहेगी। प्रो. राजीव ने बताया कि बारहवीं मैडीकल, नॉन मैडीकल व कामर्स की कक्षाएं 5 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं तथा क्रैश कोर्स केलिए भी छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here