श्रीराम भवन बहादुरपुर में शुरु किया सैंपल कुलैक्शन सैंटर, बेहद कम रेट पर होंगे रक्त, पेशाब व अन्य टैस्ट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व पार्षद एवं पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष भगत मुंशी राम जी की पावन स्मृति में हिन्दोस्तान की प्रसिद्ध लैब का अधिकृत सैंपल कुलैक्शन सैंटर का शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रैडक्रास भारत के उपचेयरमैन अविनाश राय खन्ना व भगत मुंशी राम की सुपुत्री सरिता शर्मा व बेटे पंडित कमलेश शर्मा ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर डा. अजय बग्गा ने मंडल की तरफ से लैब को शुरु किए जाने और भगत मुंशी राम जी की सुपुत्री सरिता शर्मा द्वारा लैब के लिए 2.50 लाख रुपये की अनुदान राशि भेंट करने संबंधी जानकारी दी।

Advertisements

मानव सेवा के असल विषय को सार्थक रुप दे रहा है श्रीराम चरित मानस प्रचार मंडल: अविनाश राय खन्ना

उन्होंने कहा कि भगत मुंशी राम जी समाज सेवा के स्तम्भ के रुप में जाने जाते हैं तथा उनकी ईमानदारी और संस्कारों के चलते ही आज उनके बच्चे भी समाज सेवा मेंं अपना योगदान डाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि भगत मुंशी राम जी लंबे समय तक पार्षद रहे और नगर परिषद के उपाध्यक्ष के रुप में भी जनसेवाएं निभाते रहे। जनसंघ के साथ जुडक़र देश के लिए कार्य करने वाले भगत मुंशी राम जी का भाजपा की स्थापना में भी बड़ा योगदान रहा है। जिसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा। उन्होंने बताया कि लैब में रक्त एवं पेशाब आदि के अलावा अन्य बीमारियों से जुड़े सैंपल लिए जाएंगे तथा अगले दिन उनकी रिपोर्ट मरीज को दी जाएगी। लैब हिन्दोस्तान की प्रसिद्ध लैब से अधिकृत है और इसकी रिपोर्ट को कोई भी डाक्टर मानने से इंकार नहीं कर सकता।

भगत मुंशी राम की पावन स्मृति में उनकी सुपुत्री सरिता शर्मा ने 2.50 लाख रुपये की राशि की है भेंट

उन्होंने बताया कि टैस्ट की फीस भी बहुत ही न्यूनतम रखी गई है ताकि हर जरुरतमंद इसका लाभ ले सके। इस मौके पर राजीव वशिष्ट ने श्रीराम चरित मानस प्रचार मंडल द्वारा मानव सेवा के पथ पर किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपनी तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि भगत मुंशी राम जी की पावन स्मृति में लैब का शुभारंभ हुआ और इसके लिए उनकी सुपुत्री सरिता शर्मा जोकि अध्यापन के क्षेत्र से जुड़ी हैं ने अनुदान राशि भेंट करके पावन कार्य किया है।

इस अवसर पर अविनाश राय खन्ना ने कहा कि श्रीराम चरित मानस प्रचार मंडल मानव सेवा का जो असल विषय है वो इनके द्वारा सार्थक किया जा रहा है। धार्मिक व स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ किसी की मृत्यु पर जो सेवाएं प्रदान की जा रही हैं उन्हें शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मंडल द्वारा अधिकृत सैंटर बनाकर मानव सेवा के लिए बहुत बड़ा काम किया है।

लैब में करवाए गए टैस्ट किसी भी डाक्टर को दिखाकर मरीज दवाई ले सकते हैं। मुंशी राम जी वाक्य में भक्त थे और आज उनके बच्चों ने लैब शुरु करवाकर उनकी आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लैब शुरु करने की मंडल व आए हुए सभी उपस्थितजनों को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रुप से लैब का शहर निवासियों व आसपास के गांवों के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। इस दौरान मंडल के अध्यक्ष हरीश सैनी ने लैब के शुभारंभ पर आए हुए मेहमानों और गणमान्यों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर राजीव वशिष्ट, डा. रजनीश शर्मा, डा. सेवा सिंह, डा. सुभाष, डा. अविनाश ओहरी, रविंदर अग्रवाल, राजिंदर विग, बलदेव सिंह, संजीव अरोड़ा, गोपाल कृष्ण आनंद, भारत भूषण वर्मा, श्याम नरुला, सुरिंदर दीवान, संदीप शर्मा,मदन मोहन गुप्ता, सुरिंदर पाल गुप्ता, विपन गुप्ता, पूजा वशिष्ट, डा. बिन्दुसार शुक्ला, राजेश भार्गव, सुमित गुप्ता के अलावा मंडल की तरफ से महिंदर पाल गुप्ता, अश्विनी चोपड़ा, जे.के. कश्यप, सुनील प्रिय, शांति स्वरुप, मास्टर निहाल चंद, रविंदर शर्मा, वरिंदर चोपड़ा, टी.आर. वर्मा, सुरिंदर ओहरी, रमन ड्ढष्द्ग$व, अनिरुद्ध शर्मा, नरोत्तम शर्मा, रमन खन्ना, साहिल, मदन लाल, महेश मोनू, जे.के. शर्मा, एस.पी. गौतम, जसप्रीत सैनी, डा. एस.के. शर्मा, वरुण चौधरी, हरीश खन्ना, वरुण चौधरी, हरीश मेहंदीरत्ता, अशोक कुमार, राज कुमार सैनी, माधन सैनी, कमलेश शर्मा, जगदीश पटियाल, कंवरजीत सिंह पिंका, अरुण ऐरी, राजेश तनेजा, आशिम बग्गा, सुमित गुप्ता व डा. किरनजीत आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here