सिल्वर ओक स्कूल में कोरोना वायरस से बचने के लिए बच्चों को किया जागरूक

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा उड़मुड़ सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल टांडा में करोना वायरस के संबंध में जागरूकता ैमीनार करवाया गया। चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टु के दिशा निर्देशों अधीन प्रिंसिपल राकेश शर्मा व प्रशासिका मनीषा संगर की अध्यक्षता में बच्चों को करोना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए इसके लक्षण व बचाव के तरीकों की जानकारी भी दी।

Advertisements

इस दौरान स्कूल अध्यापक बिक्रमजीत सिंह, गजिंदर सिंह, संजीव शर्मा, तरुणजोत कौर व अमरजीत कौर ने विद्यार्थियों को करोना वायरस के फैलने के तरीकों तथा इससे बचने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। स्कूल प्रबंधक करनजीत सिंह द्वारा करोना वायरस के प्रभाव से सुरक्षा के मद्देनजऱ बायोमैट्रिक हाजरी उपकरणों को भी बंद करवा दिया गया।

इस दौरान विद्यार्थियों को हाथों की साफ सफ़ाई, अपने आसपास सफाई करने तथा मास्क लगाने के ढंग बताए। इस अवसर पर राजविंदर कौर, विशाली, राजवीर कौर, तरन सैनी, कुलविंदर कौर, मनदीप कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here