खाद की निर्विघ्न सप्लाई मुहैया करवाने हेतु जिलाधीश ने किया कमेटी का गठन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने आने वाली फसल के दौरान किसानों को खाद की सप्लाई निर्विघ्न मुहैया करवाने के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिले में तैनात ब्लाक विकास व पंचायत अधिकारी खाद की ढुलाई का काम मगनरेगा की लेबर से लेंगे।

Advertisements

उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि ब्लाक विकास व पंचायत अधिकारी डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं से मगनरेगा लेबर संबंधी मांग की लिस्ट लेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए इस दौैरान सामाजिक दूरी यकीनी बनाई जाए व लेबर को मास्क, साबुन व सैनेटाइजर का बार-बार इस्तेमाल करने के लिए कहा जाए।

– खाद की ढुलाई के लिए लगाई गई लेबर की सामाजिक दूरी यकीनी बनाने के दिए निर्देश

जिला मैजिस्ट्रेट ने कहा कि पांच सदस्यीय कमेटी के चेयरमैन डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं होशियारपुर होंगे। मार्कफैड रैकस संबंधी कन्वीनर जिला मैनेजर मार्कफैड व इफको रैकस संबंधी कन्वीनर जिला मैनेजर इफको होंगे। इसके अलावा संबंधित कृषि अधिकारी व संबंधित ब्लाक विकास व पंचायत अधिकारी भी सदस्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here