सफल रहा ए.एस.आई. हरजीत सिंह का आप्रेशन

पटियाला (द स्टैलर न्यूज़)। आज 12 अप्रैल को सुबह तथाकथित निहंगों द्वारा तेजधार हथियार से पुलिस कर्मियों पर किए गए हमले में घायल हुए ए.एस.आई. हरजीत सिंह के इलाज हेतु डी.आई.जी. चण्डीगढ़ दिनकर गुप्ता के प्रयासों से पी.जी.आई. में भर्ती करवाया गया था, जहां माहिर सर्जनों द्वारा उनके हाथ का आप्रेशन किया गया जोकि सफल रहा। डाक्टरों ने बताया कि 5 दिन बाद उनके हाथ की स्थिति का पता चल पाएगा। आप्रेशन सफल रहने पर पुलिस के आलाधिकारियों ने डाक्टरों का धन्यवाद किया।

Advertisements

गौरतलब है कि पटियाला की सौनार मंडी में बिना पास के आए तथाकथित निहंग सिंघों को जब पुलिस ने रोका तो उन्होंने बैरीअर तोड़ दिया और पुलिस कर्मियों पर हमला करना शुरू कर दिया था। इसी दौरान निहंगों द्वारा तेजधार हथियार से वार कर ए.एस.आई. हरजीत सिंह का हाथ काट दिया गया था। जिसका डाक्टरों द्वारा सफल आप्रेशन कर दिया गया है लेकिन 5 दिन बाद स्थिति का पता चल पाएगा कि उनका हाथ काम कर पा रहा है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here