डा. नंदा ने भगवान के चरणों में कोरोना संकट से मुक्ति की प्रार्थना की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा प्रदेश वासियों को बैसाखी की बधाई देते हुए सभी से अनुरोध किया था कि वे सभी अपने घर में रहकर सरबत के भले की अरदास करें। उनके आह्लान पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा ने अपने परिवार के साथ घर पर रहकर भगवान के समक्ष प्रार्थना की और सरबत के भले की कामना की। उन्होंने कहा कि बैसाखी का त्यौहार हमारे देश का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है और पंजाब के साथ-साथ पूरे देश में यह पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालातों के कारण बैसाखी पर्व की रौनक फीकी हो गई है, लेकिन हमें हमें आने वाले त्यौहार मनाने के लिए आज घर में रहकर इसे मनाना होगा ताकि कोरोना के कहर से बचने के लिए लड़ी जा रही जंग को जीता जा सके। डा. नंदा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना के खतरे को भांपते हुए पहले ही प्रदेश वासियों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से करफ्यू लगा दिया था तथा अब भी इसकी मियाद बढ़ाकर जनता के हित में फैसला लिया है।

Advertisements

 

murliwala

उन्होंने कहा कि बैसाखी पर्व पर घरों में रहकर सरबत के भले की कामना का उनके द्वारा किए गए आह्वान का जनता पर बहुत असर हुआ और आज हर घर से परमात्मा के चरणों में सरबत के भले की अरदास की गई है, जिससे हम सभी जल्द ही कोरोना वायरस से मुक्ति पा जाएंगे तथा हालात सामान्य हो जाएंगे। डा. नंदा ने बैसाखी पर्व की सभा को बधाई दी और कामना की कि हमारा देश और प्रदेश सदैव खुशहाल रहे व विकास की सीढिय़ां चढ़ता रहे। इस अवसर पर उनके पारिवारिक सदस्यों ने भी सभी के भले की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here