कोरोना संबंधी झूठी अफवाह फैलाने वाले युवक पर मामला दर्ज

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस संबंधी झूठी अफवाह फ़ैलाने वाले युवक के खिलाफ टांडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह मामला अफ़वाह का शिकार बने गांव के निवासी हरप्रीत सिंह पुत्र अवतार सिंह के ब्यान के आधार पर चरणजीत सिंह पुत्र हरनाम सिंह के खिलाफ दर्ज किया है। टांडा पुलिस को हरप्रीत सिंह ने दिए अपने ब्यान में बताया कि उसका दादा हरबंस सिंह पुत्र दीवान सिंह बाकी संगत के साथ श्री हज़ूर साहिब दर्शनों के लिए गए हुए थे। देश में लॉक डाऊन के चलते बाकी संगत के साथ वहीं पर ही फंस गए थे। पंजाब सरकार की तरफ से बाकी संगत के साथ ही उसके दादा जी को लाकर 29 अप्रैल से जिला होशियारपुर के रयात बाहरा कालेज में बनाए गए सैंटर में ठहराया गया है तथा उनका अभी तक टैस्ट नहीं हुआ है।

Advertisements

उसके दादा को बीपी तथा शुगर की समस्या होने के कारण उन्होंने उसे फ़ोन किया कि दवाइयां पहुंचाई जाएं। वह उसे मिल तो नहीं सकते तथा यह दवाईयां स्टाफ को दे दी जाएं। जब वह 2 मई को यह दवाईयां तथा ज़रूरी कपड़े दादा जी को मिले बिना स्टॉफ को दे कर होशियारपुर से वापिस आ रहा था तो रस्ते में उसको विदेश और देश से उसके रिश्तेदारों, दोस्तों के फ़ोन आने लगे कि उक्त आरोपी चरणजीत सिंह ने व्हाट््सऐप ग्रुपों में उसके दादा को कोरोना से पीडि़त होने संबंधी अफ़वाह फ़ैला दी है तथा वह आज अपने दादा को मिल कर आया है। इसलिए उसे आज गांव में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा तथा उसके साथ कोई संपर्क न रखा जाए। इसके साथ जहां उसे मानसिक ठेस पहुंची है वहीं उसका अक्स भी खराब हुआ है। उन्होंने शिकायत में कहा कि आरोपी किसी भी कोरोना वायरस से पीडि़त व्यक्ति के साथ भेदभाव कर रहा है। उसने बताया कि इस अफ़वाह के कारण उसके रिश्तेदारों ने उससे दूरी बना ली है। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here