नौकरशाही के लिए शिष्टाचार समय की मांग: संजीव कुमार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। गत दिनों पंजाब मंत्री मंडल ने कई मंत्रियों खासतौर पर वित्त मंत्री मनप्रीत बादल व चरणजीत सिंह चन्नी तकनीकि शिक्षा मंत्री पंजाब को मुख्य सचिव करन अवतार सिंह का व्यवहार मर्यादा के अनुकूल न होने के कारण उन्होंने उन सभी बैठकों का बॉयकाट किया जिसमें मुख्य सचिव करन अवतार मौजूद रहेंगे। सोचने वाली बात है कि अगर पंजाब के मंत्रियों का नौकरशाही के आगे यह हाल है तो आम लोगों का सरकारी कार्यालयों में क्या हालात होते होंगे जहां वह इस नौकरशाही का बॉयकाट भी नहीं कर सकते।

Advertisements

समाजसेवक एवं शिक्षाशास्त्री संजीव कुमार ने अक बात में कहा कि आज जरूरत है कि पंजाब की नौकरशाही के शिष्टाचार प्रति सैमीनार लगाने की, जहां उन्हें कार्यालय में काम करवाने आए लोगों के साथ किस तरह से पेश आना है संबंधी बताया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार जितना चाहे बढिय़ा प्रदर्शन कर ले परंतु उसकी नीतियों को जमीनी स्तर के लोगों तक पहुंचाने के लिए नौकरशाही का महत्वपूर्ण योगदान होता है, जिसके लिए कार्यालय में काम करवाने आए लोगों के साथ शिष्टाचार से पेश आना महत्वपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here