नाड़ को आग लगाने से फैली दहशत, लोगों ने जिला प्रशासन से की कार्यवाही की मांग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गत रात्रि 23 मई को ऊना रोड पर बजवाड़ा भट्टा के समीप गेहूं की नाड़ को किसी ने आग लगा दी। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरे खेत में फैल गई और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। आग को तेजी से फैलता देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और बड़ी दुर्घटना होने से बचाई। क्योंकि, जिन खेतों में आग लगाई गई थी, उनसे कुछ ही दूरी पर पैट्रोल पंप स्थित है तथा अगर आग वहां तक पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। जिससे जान और माल दोनों की भारी क्षति होती।

Advertisements

मौके पर किसी द्वारा बनाई गई वीडियो भी काफी वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति को आग पैट्रोल पंप की बढऩे की बात कही जा रही थी और लोग आग लगाने वाले को भी कोस रहे थे। लोगों ने मांग की कि नाड़ को आग लगाने वाले के खिलाफ प्रशासन को अपने स्तर पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसा न कर सके। लोगों ने बताया कि आग अचानक नहीं लगी बल्कि लगाई गई प्रतीत होती है, जिसकी जांच होना अनिवार्य है। क्योंकि, अगर आग फैल जाती तो बहुत ही बड़ा हादसा हो सकता था और कई लोगों को हाथ से जान धोना पड़ता। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की कि आग लगाने वाले की जांच करके उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here