राशन कार्ड काटने से बस्ती सैसियां के निवासियों में रोष, जिलाधीश से की शिकायत

logo latest

गढ़शंकर(द स्टैलर न्यूज़)। गांव देनोवाल खुर्द बस्ती सैसियां की पंचायत व अन्य लोगों ने जिलाधीश होशियारपुर को शिकायत भेज कर गरीब लोगों के राशन कार्ड काटने व अमीरों के बनाने के आरोप फूड सप्लाई इंस्पेकटर व अन्य संबंधित अधिकारियों पर लगाते हुए पूरे मामले की जांच करने व आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के मांग की है।

Advertisements

इस संबंधी सरपंच जतिंदर सिंह, विजय कुमार, जैल सिंह, गुरमुख सिंह, सरदारा व सोमनाथ ने बताया कि उन्होंने जिलाधीश होशियारपुर को शिकायत भेजी है कि उनके गांव देनोवाल खुर्द बस्ती सैसियंा के गरीब लोगों के राशान कार्ड डिपो होल्डर की मिलीभुगत से फूड सप्लाई इंस्पेकटर व अन्य अधिकारियों ने काट दिए और अमीरों के कार्ड बना दिए।

जिन लोगं को अब कार्ड बनाए गए है उनमें से कुछ लोगों के परिवारिक सदस्य विदेशों में है तो कुछ के पास तय सीमा से ज्यादा जमीन है। इस कारण जिलाधीश से पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की है और जिसने भी गलत काम किया है। उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड काटे गए उनमें से अधिकांश के पास तो जमीन भी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here