मंडियों में कोरोना से बचाव हेतु हिदायतों की पालना यकीनी बनाई जाएगी: चेयरमैन गुप्ता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। न्यू सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन की तरफ से मंडी में आने वाले लोगों को मास्क एवं सेनेटाइजेशन वितरित किए गए। एसोसिएशन के प्रदान रवि अरोड़ा की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में मार्किट कमेटी के चेयरमैन राजेश गुप्ता ने विशेष तौर से पहुंचकर मुहिम में भाग लिया और लोगों को मास्क व सेनेटाइजऱ भेंट किए। इस अवसर पर चेयरमैन गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा हिदायतों का सभी को पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अब तक जो भी फैसले लिए हैं वो जनता की भलाई के लिए ही हैं और आगे भी बेहतरीन फैसलों के साथ जनता को इस महामारी से बचाने के लिए प्रत्यन जारी रहेंगे।

Advertisements

लोगों को जागरुक करने हेतु न्यू सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन द्वारा मास्क व सेनेटाइजऱ वितिरण करना सराहनीय कार्य

उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों पर मंडियों में भी हिदायतों की पालना यकीनी बनाई जाएगी तथा खुशी की बात है कि आढ़ती एवं किसान और अन्य लोग इसके प्रति जागरुक हैं। एसोसिएशन द्वारा लोगों को और जागरुक करने तथा मास्क लगाने व सेनेटाइजऱ का प्रयोग करने की प्रेरणा देने हेतु इनका वितरण करना सराहनीय कार्य है। इस मौके पर प्रधान रवि अरोड़ा ने कहा कि एसोसिएशन की तरफ से मंडी में पूरी सतर्कता बरती जा रही है तथा यहां आने वाले लोगों को मास्क लगने व सेनेटाइजऱ का प्रयोग करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति भी जागरुक किया जाता है ताकि सभी को कोरोना के कहर से बचाया जा सके और इस चेन को तोड़ जा सके। इस अवसर पर राज कुमार मेहता, सेठ हरि चंद, पूर्व प्रधान कुलवंत सिंह, रवि कुमार, बलराम, राज कुमार राजू, भूपिंदर सिंह रिक्की, पंडित ओंकार नाथ शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here