होटल न्यू यॉर्क प्लाजा रक्कड़ में 24 पद किए गए अधिसूचित, 8 से 10 जुलाई तक लिया जाएगा साक्षात्कार

ऊना (द स्टैलर न्यूज़)। मैसर्ज होटल न्यू यॉर्क प्लाजा रक्कड़ ऊना द्वारा विभिन्न श्रेणियों के लिए 24 पद अधिसूचित किए गए है। इन पदों के लिए 8 जुलार्ई से 10 जुलाई को प्रात:11 बजे होटल न्यू यॉर्क प्लाजा, नजदीक दुर्गा कॉलोनी में साक्षात्कार लिया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता होटल मैनेजमैंट या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इन पदों में मुख्य शेफ, हॉऊस कीपींग, बेल्ल वॉय, पैंटरी, फ्रंट ऑफिस व रिसेप्शनिस्ट के 2-2 पद जबकि तंदूर शेफ का एक पद, स्टीवर्ड के 5 पद तथा सेकंड शेफ और हेल्पर के 3-3 पद शामिल है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि हेड शेफ के लिए 10 वर्ष का अनुभव, सेकड शेफ के लिए 3 वर्ष का अनुभव, बेल्ल वॉय के लिए 1 वर्ष का अनुभव जबकि हेल्पर, हॉऊस कीपींग, पैंटरी, स्टीवर्ड, फ्रंट ऑफिस और रिसेप्शनिस्ट के लिए अपनी-अपनी फील्ड में दो वर्ष को अनुभव होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि हेड शेफ के लिए आयु सीमा 30 से 55, तंदूर शेफ के लिए 25 से 35, सेकंड शेफ के लिए 25 से 30, हेल्पर व पैंटरी के लिए 20 ये 25, हॉऊस कीपींग के लिए 18 ये 28, बेल्ल वॉय के लिए 18 ये 25, स्टीवर्ड के लिए 20 से 28, जबकि फ्रंट ऑफिस और रिसेप्शनिस्ट के लिए 22 से 25 आयु निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि योग्य तथा इच्छुक आवेदक अपनी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, आधार कॉर्ड, हिमाचली बोनाफाइड, बायोडाटा सहित 8 जुलाई से 10 जुलाई प्रात: 11 बजे होटल न्यूयॉर्क प्लाजा, नजदीकी दुर्गा कॉलोनी रक्कड़ ऊना में उपस्थित हो सकते है। आवेदक अधिक जानकारी के लिए 94185-13765, 83508-03400 दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here