हरोली के लिए सुबह 9:10 बजे चलकर सांय 5:10 बजे लौटेगी एचआरटीसी बस

ऊना (द स्टैलर न्यूज़)। हरोली के लिए ऊना न्यू बस स्टैंड से शुक्रवार प्रात: 9.10 बजे हरोली के लिए नियमित एचआरटीसी बस सेवा चलेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरएम एचआरटीसी जगरनाथ ने कहा कि यह बस नंगड़ा, संतोषगढ़, टाहलीवाल होते हुए हरोली पहुंचेगी तथा सांय 5.10 बजे हरोली से इसी रूट से होते हुए वापस ऊना आएगी।

Advertisements

आरएम ने कहा कि अभी 34 सीटर बस चलाने का फैसला किया गया है, अगर सवारियां मिलती हैं, तो बड़ी बस भी भेजी जा सकती है। उन्होंने बस में सवार होने वाले यात्रियों से कोविड गाइडलाइन्स के अनुसार यात्रा करने की अपील करते हुए कहा है कि सभी यात्री मास्क का प्रयोग करें तथा सैनिटाइजर साथ रखें। साथ ही अगर किसी भी व्यक्ति को बुखार या फ्लू जैसे लक्षण हैं तो वह बस में यात्रा न करे। उन्होंने कहा कि बसों में सवारियों को खड़ा होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी तथा सिर्फ सीटों पर बैठकर कर ही यात्रा की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here