नकली शराब पीकर 53 से ऊपर मासूम लोगों की मौत के बाद कैप्टन सरकार को बने रहने का हक नहीं: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में हालात बिल्कुल सरकार के हाथों से बाहर है। कोरोना संकट के चलते जब सभी दुकानें बंद थी तब भी अवैध शराब का खेल सरकारी राजनीतिक संरक्षण में खुलकर खेला गया। जिससे सरकारी खजाने को 500 करोड़ की चपत लगी। नकली शराब की फैक्ट्रीयां भी पकड़ी गई,परन्तु सरकार ने सख्त कार्रवाई करने के में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। गुरदासपुर,अमृतसर तथा तरनतारन जिला में नकली शराब पीकर भारी गिनती में लोगों के मरने की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद व भाजपा नेताओं जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, पूर्व मेयर शिव सूद,जिला महामंत्री विनोद परमार,सतीश बावा अशोक कुमार,संजीव अरोड़ा,चिंटू हंस,सुरेश भाटिया ने प्रेस को जारी ब्यान में कहा है कि पंजाब में सरकार पूरी तरह फेल है।

Advertisements

विशेषकर अधिकारी विभाग जो कि स्वयं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास है उसका तो भगवान ही रखवाला है। जमकर शराब की तस्करी पंजाब में चल रही है अब हालात पहले के बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे बन रहे हैं, क्योंकि जानलेवा नकली शराब इतनी खुलेआम बिक रही है कि उसका शिकार कोई भी बन सकता है। भाजपा नेताओं ने कहा कि पंजाब में कैप्टन सरकार बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है उसे तुरंत इस्तीफा देना चाहिए या माननीय राज्यपाल को तुरंत कैप्टन सरकार को बर्खास्त करें। भाजपा नेताओं ने बेकसूर लोगों द्वारा नकली शराब पीने के बाद मरने पर गहरा दुख प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here