सरकार ने हर तरह के चालान काट कर लोगों को किया परेशान: टायगर फोरस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना काल दौरान मंदी की मार बर्दाशत कर रही आम जनता को कैप्टन अमरिन्दर सिंह और उस के विधायक, अधिकारियों ने आम दिनों की अपेक्षा और ज्यादा परेशान किया जा रहा है। अमरिन्दर सिंह के 20 सैकेंड हाथ धोने की घोषणा व उस के आर्डर मुताबिक कुछ इस तरह पेश किया कि जनता पीछे 20 सैकेंड हाथ धो कर पेश पड़े उस के सरकारी तंत्र ने किसी भी तरह का चालान काटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रैस को ब्यान जारी करते बेगमपुरा टाइगर फोर्स के नेताओं कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उस ने खजानें भरने के लिए जहाँ फालतू टैक्सों का बोझ जनता पर डाला, वहाँ कोरोना की मार बर्दाशत कर रही जनता के हर तरह के चालान काटे।

Advertisements

चालान का रेट भी 500 की जगह 5 हजार किया। इस के अलावा कुलरों के पानी में लारवा चैक करने वालों ने भी चालान काटने में कोई कसर नहीं छोड़ी हालाँकि किसी भी सरकारी कार्यलय में चल रहे कुलरों की कभी कोई चैकिंग नहीं हुई। अब नगर निगम के अधिकारियों की तरफ से जिलाधीश के हुक्म बता कर तरह -तरह के चालान काटे जा रहे हैं। नेताओं ने कहा कि अगर चालान काटने ही हैं तो घर -घर शराब बेचने वाले, चिट्टा बेचने वाले, खाने -पीने वाली चीजों में मिलावट करने वाले समाज विरोधी अनसरों के काटने, जिससे मानव विरोधी लानतें का खात्मा हो सके। उन्होंने कहा कि जल्दी ही बेगमपुरा टाईगर फोर्स सरकारी खजाना भरने के लिए भीख माँगो मुहिम शुरू करेगी, जिससे सरकारी खजाना भरा जा सके और लोगों के नाजायज चालान काटने बंद हो सके। इस मौके चेयरमैन तरसेम दिवाना, राष्ट्रीय प्रधान अशोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here