मंडल प्रधान ने कोल माइन का दौरा कर सुनी मजदूरों की समस्याएं

राजौरी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। भाजपा मंडल प्रधान महोगला विजय कुमार शर्मा ने शनिवार को मेतका गांव में स्थित कोल माइन (कोयला खदान) का दौरा कर मजदूरों की समस्याएं सुनी। वहीं इस दौरे के दौरान मजदूरों ने भाजपा मंडल प्रधान विजय कुमार शर्मा को बताया कि सरकार तथा मैनेजमेंट के सौतेले व्यवहार तथा उपेक्षा पूर्ण रवैया के चलते कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं और कोल माइन व मजदूरों के हालात से रूबरू होने के बाद मंडल प्रधान विजय कुमार शर्मा ने काफी चिंता जाहिर की। वहीं मंडल प्रधान ने बताया कि मजदूरों को स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है और पिछले 5 माह से मजदूरों को कोई वेतन नहीं मिला है जिसके चलते मजदूर काफी बदहाली का शिकार हैं। उन्होंने कहा कि वेतन अभाव के चलते मजदूरों तथा उनकी परिवारों के समक्ष कई तरह की परेशानियां बनी हुई है।

Advertisements

वहीं उन्होंने कहा कि कोल माइन की स्थिति भी काफी बदहाल है कोयला निकासी को न तो पर्याप्त उपकरण मशीनरी वगैरह है और ना ही स्टाफ है। उन्होंने कहा कि ओवरमैन’ माइनिंग सरदार की कई पोस्ट खाली पड़ी है वहीं उन्होंने कहा कि कई मजदूर पिछले 25 साल से कोयला निकासी का कार्य कर रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक परमानेंट नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि जहां तक मजदूरों की दिहाड़ी का सवाल है तो मात्र 300 रुपए दिहाड़ी दी जा रही है इसके अलावा मजदूरों को स्टोन रेट भी अलग से जारी नहीं किया जा रहा। वही मंडल प्रधान विजय कुमार शर्मा ने मजदूरों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप द्वारा जो भी समस्याएं बताई गई हैं या फिर जिन समस्याओं को मैंने दौरे के उपरांत पाया है उसे लेकर भाजपा हाईकमान से भी बात की जाएगी इसके अलावा आप की मांगों संबंधित ज्ञापन मैनेजमेंट तथा उपराज्यपाल को भी सौंपा जाएगा। वही इस दौरे में मंडल प्रधान के साथ भाजपा सचिव विक्की कुमार आदि मौजूद थे। वहीं कोयला खदान मजदूरों ने भी जल्द से जल्द बकाया वेतन जारी करने के साथ वेतन बढ़ाया जाए। वेतन नहीं मिलने से हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here