“फिट इंडिया” के तहत सर्वहितकारी स्कूल में करवाई जा रही हैं विभिन्न गतिविधियां

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। सीबीएसई तथा मानव संसधान भारत सरकार मंत्रालय के दिशा निर्देशों पर एस.डी. सर्वहितकारी विद्या मंदिर तलवाड़ा की ओर से फिट इंडिया अभियान के तहत अनेकों कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों के दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधि/खेल को विकसित करना है। प्रिंसिपल देश राज शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मुहिम में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता भी भाग ले सकते हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि फिट इंडिया का मतलब सिर्फ दिमागी कसरत, लैपटाप-कम्प्यूटर या मोबाइल फोन नहीं है बल्कि शारीरिक कसरत से है। उन्होंने कहा कि आज हम रोजमर्रा की जिन्दगी में इतने व्यस्त हो गए है कि अपने स्वस्थ्य पर ध्यान नही दे पा रहे, जबकि हम जानते हैं कि स्वस्थ शरीर जीवन के समस्त सुखों का आधार है। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया के साथ शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक भलाई के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन हो रहा है जिससे विद्यार्थियों तथा लोगों को तनाव, चिंता, बीमारियों से मुक्ति पाने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here