दरिया पुल पर हुए भयानक हादसे में मोटरसाइकल सवार की मौत

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। टांडा श्री हरगोबिंदपुर मार्ग पर ब्यास दरिया पुल पर आज शाम हुए भयानक सडक़ हादसे में मोटरसाइकल सवार महिला की मौत हो गई जबकि महिला का पुत्र गंभीर ज़ख्मी हो गया। हादसा इतना भयानक था कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने के बाद महिला पुल के लगभग पांच फुट रेलिंग से उछल कर ब्यास दरिया पुल से चालीस फुट की गहराही में रेता पर जा गिरी।

Advertisements

जिस कारण महिला नरिंदर कौर निवासी हरचोवाल की मौके पर ही मौत हो गई और उसका बेटा हरप्रीत सिंह ज़ख्मी हो गया। जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए माँ-बेटा टांडा से अपने गांव की और जा रहे थे और टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर टांडा पुलिस के एसआई बक्शीश सिंह ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्ज़े में ले कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here