मन की बात करने वाले अंदर से खोखले और झूठे: चौधरी

जम्मू-राजौरी(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। पीडीपी के प्रदेश महासचिव व पूर्व एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने पूरे देश को अंदर से खोखला बना दिया है। मन की बात तो करते हैं, लेकिन मन में कितना झूठ है और बातों में कितना खोखलापन यह आप और हम सब देख रहे हैं। मौजूदा हालात की जिम्मेदार मौजूदा सरकार है। जो भ्रष्टाचार को फैलाने का कार्य कर रही। और गरीबों को लूट रही है। विकास कार्यों में दबाकर धांधली पूछने बाला कोई नहीं और भ्रष्टाचार बड़ा है डोमिसाइल सार्टिफिकेट बनाने का रेट गरीब लोगों से पांच सौ, हजार रखा गया है तहसीलदार पटवारियों की चांदनी इनकम बड़ा दी गई है। चौधरी ने कहा कि लोगों को आस थी कि 370 व 35 ए के टूटने से जम्मू कश्मीर की आवाम को लाभ मिलेगा। लेकिन आवाम के साथ किए सब खोखले निकले। 370 सिर्फ इस लिए तोड़ा था कि गिफ्ट के तौर पर जम्मू को टोल प्लाजे देंगे, टाउन-कस्बे के लोगों की प्रापर्टी टैक्स लगाएंगे , भ्रष्टाचार बढ़ाएंगे। नबीन चौधरी जैसे अधिकारी डोमिसाइल बनाकर काला पैसा जहां लगाएंगे। बाहरी राज्यों के लोग जम्मू कश्मीर में अवैध ढंग से मकान-कालोनियां बनाएंगे। 370 तोडऩे के उपरांत यही तोहफा दिया है मौजूदा सरकार ने।

Advertisements

चौधरी ने कहा कि वेस्ट पाक रिफ्यूजी , बाहरी राज्यों में बेहाई लड़कियों, गोरखा , पंजाब के सफाई कर्मचारियों के डोमिसाइल सर्टिफिकेट नहीं बने उनकी फाइलें तक नहीं बनी जिनको लाभ देने को कहा गया था। हां एक काम जरूर किया है तहसीलदार, नायब तहसीलदार व पटवारियों की इंनकम बड़ा दी ” जी सदके जा ओ दिल्ली आले ओ ” इनकी पहले चांदनी थी और बना दी। पीडीपी पार्टी के पूर्व एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि सबसे पहले ही पीडीपी ने कहा था शोपियां एनकाउंटर फेक है और साबित हो गया। यह बात मेने रखी थी और मुझे बोलते थे यह बात क्यों बोल रहा है और लेफ्टिनेंट गवर्नर के उनके वहां जाने से बच्चे वापस जिंदा हो जाएंगे। सिर्फ आंसू बहाने से कुछ नहीं मिलने बाला। पीडीपी कोई कमजोर जमात नहीं है 1999 में बनी और दो बार मुख्यमंत्री के पद रह कर आवाम के हित के लिए कार्य किया जिसे लोग आज भी याद करते हैं। उन्होंने कहा कि इस रियासत के अंदर कोई फेक एनकाउंटर हुआ तो इसे वर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पहले भी गोल मार्किट जम्मू से पांच बच्चे उठाए थे मढ़ के और आर्मी पर कार्रवाई हुई थी। और करीब दस साल बाद फिर फेक एनकाउंटर किया गया। जम्मू कश्मीर का युवा क्या चाहता है जो स्व. मुफ्ती मोहम्मद सईद चाहते थे। मुफ्ती साहब ने कहा था ” न ग्रेनेड से न गोली से बात बने गी बोली से “और अटल बिहारी वाजपेई ने इस बात को माना था और मुजफ्फराबाद, चका द बाग का रास्ता खोल अमन शांति का पैगाम दिया था। पीडीपी झूठ फहरेब पर नहीं हमेशा सच्चाई के साथ चली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here