“रन फॉर यूनिटी” दौरान दिखा उत्साह, पुलिस ने बच्चों को किया पुरस्कृत

राजौरी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। राजौरी पुलिस की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया, जिसे गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों ने दौड़ में सबसे आगे रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुलिस शहीदी दिवस 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इस दस दिवसीय शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस द्वारा खेल कूद के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। डीपीएल राजौरी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज भी 21 अक्टूबर को शहीद जवानों को श्रंद्धाजलि देने के उपरांत किया गया था जिसका शुभारंभ डीआईजी पुलिस राजौरी-पुंछ रेंज विवेक गुप्ता व एसएसपी राजौरी चंदन कोहली ने किया था।

Advertisements

जिला पुलिस लाइन में रन फॉर फन में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। दौड़ पुलिस लाइन राजौरी से शुरू हुई, जिसे एसपी राजौरी लियाकत चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एसपी नोशहरा गिरदारी लाल, डीएसपी मुख्यालय , डीएसपी लाइन, डीएसपी ऑपरेशन , थाना प्रभारी आदि पुलिस जवान मौजूद रहे। दौड़ पुलिस लाइन से शुरू हो कर शीमा मोड़, थन्नामंडी चोक, गुज्जरमंडी चौक, डाकबंगला से होते हुए वापस डीपीएल में संपन्न हुई।खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने इनाम देकर सम्मानित किया। एसपी राजौरी लियाकत अली ने कहा कि इस बार शहीद जवानों की याद में दस दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है में क्रिकेट, वालीबाल आदि खेल करवाए जा रहे हैं इस साथ कि एकता दौड़ का आयोजन भी किया गया जिसमें शहर व गांवों के बच्चों ने भाग लिया। खेलों में भाग लेने से इंसान तंदुरुस्त रहता है और मानसिक तनाव दूर होता है। ऐसे कार्यक्रम से पुलिस व आवाम के रिश्ते और मजबूत होंगे। इस अवसर पर पुलिस जवानों में भी उत्साह देखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here