रेलवे मंडी स्कूल: एनएसएस वलंटियरों ने राष्ट्र में एकता, अखण्डता और सुरक्षा बनाने की शपथ ली

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। युवक सेवाएं भलाई के डायरेक्टर प्रीत कोहली के आदेशानुसार सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी में ऑनलाइन राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया। स्कूल प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा की अगुवाई में स्कूल के एनएसएस वलंटियरों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम दौरान एन.एसएस वलंटियरों तथा स्कूल स्टाफ ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान प्रि. अरोड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए समाज में एकता एवं अखण्डता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया ताकि धरती को स्वर्ग बनाकर हर प्रकार का भेदभाव मिटाया जा सके।

Advertisements

इस मौके पर प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा ने बच्चों को सरदार वल्लभभाई पटेल तथा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल तथा इंदिरा गांधी की तरह उनके सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने एनएसएस वलंटियरों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता तथा सुरक्षा के प्रति बनते कर्तव्यों को निभाने के लिए शपथ भी ग्रहण करवाई। अंत में प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा ने समूह विद्यार्थियों एवं स्टॉफ को भगवान श्री वाल्मीकि जी के प्रकट उत्सव के पावन पर्व की बधाई भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here