चार वाहनों की टक्कर में लुधियाना निवासी संदीप की मौत, 5 घायल, क्रेट सवारों का नहीं चला पता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर-फगवाड़ा मार्ग पर गांव तनूली के समीप हुई चार वाहनों की टक्कर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों की घायल होने का समाचार है। जानकारी अनुसार मारुती कार सवार तरुण, पवन, संदीप व शुभव तथा एक्टिवा पर सवार कपिल व उसकी पत्नी प्रीती व कपिल का साला विवेक जोकि मोटरसाइकिल पर सवार था सभी माता चिंतपूर्णी से माथा टेक कर लुधियाना को लौट रहे थे कि जैसे ही वे गांव तनूली के समीप पहुंचे तो उनकी क्रेट गाड़ी से टक्कर हो गई।

Advertisements

हादसा इतना भयानक था कि क्रेटा सडक़ की साइड पर ईंटों पर पलट गई। क्रेटा में कितने लोग सवार थे व घायल होने पर उन्हें कहां ले जाया गया की खबर लिखे जाने तक जानकारी नहीं मिली थी। जबकि हादसे में मारुति कार में सवार संदीप की मौत हो गई।

जबकि अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल होशियारपुर लाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here