रेलवे मंडी स्कूल की अंजली ने एलपीयू से प्राप्त की 1 लाख रुपये की स्टडी ग्रांट

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। रेलवे मंडी की छात्रा अंजली वर्मा पुत्री विनय कुमार ने वर्ष 2019 में 12वीं कक्षा की परीक्षा पास की थी, जिसके बाद उसने एलपीयू से एक लाख रुपये की स्टडी ग्रांट हासिल की है। उक्त बात रेलवे मंडी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल की प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा ने व्यक्त की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एनआईटी में दाखिला लेकर एलपूनेस्ट की परीक्षा पास करके सभी शर्तों को पूरा करते हुए इस ग्रांट की दूसरी किश्त 7 नवंबर 2020 को यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल के हाथों प्राप्त की।

Advertisements

पहली किश्त 6 नवंबर 2019 को एमएचआरडी मंत्री रमेश पोखियाल “निशाक” के हाथों प्राप्त की थी। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा ने अंजली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें अंजली पर गर्व है जिसने अपने माता-पिता के साथ-साथ स्कूल का नाम भी रोशन किया है। इस मौकेपर उन्होंने छात्रा को लग्न व मेहनत से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर डीईओ संजीव गौतम ने अपने संदेश में अंजली वर्मा को आशीर्वाद दिया तथा स्कूल की प्रिं. ललिता अरोड़ा, साईंस स्टाफ रविंदर कौर, मधू बाला, सीमा शर्मा तथा तरसेम लालल को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here