
टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। उड़मुड़ टांडा के नौजवान अलोकदीप तगड़ ने बीते दिनों न्यूजीलैंड में राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग मुकाबले में तीसरा मुकाम हासिल कर इलाके का नाम रोशन किया है। सेवा मुक्त हैडमास्टर तिलक राज और माता प्रवीण के न्यूजीलैंड में रहते होनहार पुत्र अलोकदीप ने टौरंगा सिटी में न्यूजीलैंड फैडरेशन ऑफ बॉडी बिल्डिंग एडं फिटनैस द्वारा करवाए गए राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया है। अलोकदीप ने बताया कि उसने क्लासिक फिजीक अंडर-70 से 80 वर्ग मुकाबले में 15 प्रतियोगियों में से तीसरा स्थान हासिल किया है।
उसने बताया कि वह लगातार इस खेल में बुलंदी डालने के लिए सख्त मेहनत कर रहा है। अलोकदीप की इस प्राप्ति का टांडा यूनाइटड स्पोट्र्स क्लब के प्रधान गुरसेवक मार्शल, कोच बृज मोहन शर्मा, गगन वैद, वरिंदर पुंज, प्रदीप विरली और अन्य खेल प्रेमियों ने स्वागत करते हुए उसको शुभकामनाएं दी है।
