कांग्रेस के जिला सचिव पलविंदर नाणी ने साथियों सहित थामा भाजपा का दामन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर में आज कांग्रेस को एक और करारा झटका लगा। कांग्रेस के जिला सचिव तथा वार्ड अध्यक्ष पलविंदर सिंह नाणी ने अपने सैकड़ों साथियों समेत कांग्रेस को अलविदा करके भाजपा में शामिल हुए। पलविंदर सिंह नाणी ने कहा कि कांग्रेस में आम कार्यकर्ता तथा विशेष तौर पर गरीबों की कोई सुनवाई नहीं है। राजनीति के बहाने कुछ लोग सरकार की सहायता से मोटी मलाई खाने में मस्त हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं के पास कार्यकर्ता से बात करने तक का समय नहीं है, ना ही जनता की समस्या की ओर कोई ध्यान दिया जाता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय विकास कार्य हुए तथा दलित वर्ग को बहुत सारी सहूलतें मिली, परंतु कांग्रेस सरकार के आने से सब कुछ ठप हो गया। इस मौके पर कांग्रेस छोडक़र आए पूर्व सिटी कांग्रेस अध्यक्ष पंडित ओंकार नाथ शर्मा के अतिरिक्त भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद,पूर्व मेयर शिव सूद, जिला महामंत्री विनोद परमार, मीनू सेठी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय पठानिया, जिवेद सूद, जिला उपाध्यक्ष सतीश बावा, पूर्व पार्षद नरिंदर कौर, सुरिंदर भट्टी, जिंदु सैनी, राजा सैनी,अमरजीत लाडी, शिव कुमार काकू, राजन बंसल,यशपाल शर्मा, मोहित कैंथ उपस्थित थे। पूर्व मेयर शिव सूद ने बताया कि सिर्फ नारियल फोड़ कर व फीता काट कर वाहवाही लूटने के लिए स्थानीय मंत्री ने अमृत योजना तथा अन्य कई विकास कार्यो को लंबे समय तक लंबित करवाया। पलविंदर सिंह नाणी को भाजपा में शामिल होने पर स्वागत करते हुए तीक्ष्ण सूद ने कहा कि पार्टी में उनका परिवार के एक सदस्य के समान पूरा मान सम्मान होगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार घोटालों की सरकार है। इसने अपना कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया तथा अब भी लोगों को विकास के नाम पर गुमराह करके तरह-तरह के भ्रष्ट तरीकों से कांग्रेसी नेता अपनी कमाई कर रहे हैं। जिससे सधारण कांग्रेसी कार्यकर्ता बेहद नाराज हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल होने के प्रचलन को देखते हुए राजनीतिक फिजा प्रत्यक्ष तौर पर भारतीय जनता पार्टी के हक में हो चुकी है, जिसका असर आगामी नगर निगम चुनाव में प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिलेगा।

इस मौके पर अशोक कुमार शर्मा, अनिल कुमार, अनिल रत्ती, मदन लाल, प्रताप शर्मा, बोघ राज , प्रमोद तिवारी, सरबन कुमार, लाल चंद, संतोष कुमार, राकेश कुमार, सुन्दर देवराज सिद्धू, मनार खन्ना, रोशन लाल, कुलवंत सिंह,सतविंदर कुमार, जसविंदर कुमार, हरदीप सिंह, साहिल, जसविंदर कौर, रिया बाबाजी, बलवीर कौर,रेखा रानी, नीलनती, बलजीत कौर, सुनीता, प्रिय, राज कुमार, रीता, अमन बंगा, कमलप्रीत, हरप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह,अमृत पाल सिंह, दीपक शर्मा, रवी कुमार, राम रतन, बलवीर कौर, गुरबख्श कौर, मंजू, मंजीत,सुरजीत कौर, सरबजीत कौर, दिया, सुनिधि, अंजली, कुलविंदर कौर, दिलवीर, रमना देवी, बलविंदर कौर, मीणा कुमारी, कुलवीर कौर आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here