बाबा लाल दयाल की 666वीं जयंती 13 फरवरी को मनाई जाएगी

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। महान संत एवं समाज सुधारक सतगुरु बाबा लाल दयाल जी महाराज की 666वीं जयंती श्रद्धा, उल्लास एवं धूमधाम से बाबा लाल दयाल आश्रम रामपुर में 13फरवरी को मनाई जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए सेवक चंद्र शेखर शर्मा तथा सुशील कुमार बिल्लू ने बताया कि इस अवसर पर पूजन के बाद सुबह रामपुर में चाय पकौड़े का लंगर लगाया जाएगा। बाद में सत्संग के बाद भंडारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाबा लाल दयाल ने तपोबल के द्वारा 300 साल लंबा जीवन समाज के कल्याण के लिए लगाया है।

Advertisements

चंद्र शेखर तथा सुशील बिल्लू ने बताया कि बाबा ने अपने जीवन काल में कुल 22 गद्दियों की स्थापना की, जिनमें से काबुल कंधार और गजनी ये तीनों अफगानिस्तान में हैं और कसूर पाकिस्तान में है। शेष भारत में हैं जिनमें दातारपुर, अमृतसर,ध्यानपुर तथा सहारनपुर प्रमुख हैं और लाखों लोग उनके अनुयाई हैं। इस अवसर पर राकेश कुमार, कुलदीप शर्मा, रमेश शर्मा, सरोज बाला,शेर सिंह,जुगल किशोर,वतन सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here